December 24, 2024

CG CRIME : डीजल और मोबाइल लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
JHU5RTUJ

रायगढ़। CG CRIME : कोतरा रोड़ पुलिस ने पिछले साल दिसंबर माह में वृंदावन चौंक के पास कैंपर वाहन पर ड्रम में भरकर डीजल ले जा रहे दो युवकों से डीजल और मोबाइल की लूटपाट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक लूटपाट किए गए डीजल खरीदने का आरोपी भी है।

लूटपाट की घटना को लेकर 23 दिसंबर 2023 को थाना कोतरारोड में रिपोर्टकर्ता चंद्रशेखर बी.आर. पिता शिवप्रसाद बी आर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नधिरा थाना बम्हनी जिला सोनभद्र उ.प्र. हाल मुकाम डोंगाढकेल थाना भूपदेवपुर द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10 बजे घडी चौक आदिवासी पेट्रोल पंप रायगढ़ से 04 प्लास्टिक के ड्रमों में 970 लीटर डीजल भरवाया था। जिसे केम्पर वाहन में लेकर अपने हेल्फर तापस मुंंडा के साथ ढोंगाढ़केल जा रहे थे कि वृन्दावंन चौक के पास 4 लड़के दो स्कूटी में आये और इनहें एनएच 49 हाईवे पर कलकत्ता ढाबा के आगे ले जाकर ड्रम सहित डीजल को उतारवा लिये और दोनों के मोबाइल को छिनकर भगा दिए थे

थाना प्रभारी कोतरा रोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पीड़ित के बताए हुलिया एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले के संदेही वैभव सिंह ठाकुर निवासी बैकुंठपुर को हिरासत में लिया। जिसने 22 दिसंबर की रात्रि अपने साथी मोहित शर्मा, विनय उर्फ विवेक, विनायक सिंह के साथ मिलकर वृंदावन चौक के आगे लाल परी ढाबा के पास कैंपर वाहन पर डीजल ले कर जा रहे वाहन को अपने कंट्रोल में लेकर डीजल बिक्री के लिए हाईवे पर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed