December 24, 2024

Bilaspur News: बाधाएं दूर, लाइफलाइन बनेगी इमलीपारा रोड

0
13_05_2024-imlipara_road_bilaspur1

नगर निगम ने व्यवसायियों के विस्थापन के लिए पुराने बस स्टैंड परिसर में लगभग 100 स्थानों का लेआउट तैयार किया है। व्यापारियों को अस्थायी जगह देने के लिए उक्त स्थान पर मार्किंग की गई है, जहां स्थायी विस्थापन होने तक व्यापारी आवंटित स्थान पर अपनी व्यवस्था कर व्यवसाय कर सकते हैं।

बिलासपुर। पुराने बस स्टैंड के पास मुखर्जी चौक पर सीधे मिलेगी 80 फीट चौड़ी सड़कशहर की बरसों पुरानी समस्या खत्म होगी, ट्रैफिक होगा स्मूथ याचिका खारिज होने के बाद सड़क और कांप्लेक्स निर्माण का रास्ता साफपुराने बस स्टैंड के पास अव्यवस्थित ट्रैफिक की बरसों पुरानी समस्या से शहरवासियों को निजात मिलने वाली है। साथ ही शहर को एक सुव्यवस्थित चौड़ी सड़क की सौगात मिलेगी। हाई कोर्ट में व्यापारियों की याचिका खारिज होने के बाद इमलीपारा सड़क को सीधे श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ की लागत से व्यापारियों के लिए कांप्लेक्स और 80 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। लगभग 12 साल पहले सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए इमलीपारा सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन किया गया था

पुराना बस स्टैंड के पास 86 दुकानों के नहीं हटने के कारण चौक के पास सड़क संकरी हो गई है, जिससे इमलीपारा सड़क का उपयोग अपेक्षाकृत वैसा नहीं हो पा रहा था, जैसी उपयोग होने की उम्मीद की गई थी।

इस वजह से पुराना बस स्टैंड जाने वाली सड़क का यह वैकल्पिक मार्ग नहीं बन सका था। अब दुकानों की शिफ्टिंग हो जाने के बाद चौड़ी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर इमलीपारा सड़क सीधे जाकर मिलेगी और इस प्रकार चौक पर सीधे छह तरफ से सड़क मिलेगी।

यातायात होगा सुगम, जाम से मिलेगी निजात

इमलीपारा सड़क में सबसे बड़ी बाधा 86 दुकानें थीं, जिन्हें हटाने दुकानदार तैयार नहीं थे। नगर निगम शुरू से इनके विस्थापन की योजना के तहत वहीं सड़क के किनारे कांप्लेक्स बनाने के लिए तैयार था। अब हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 10 करोड़ की लागत से कांप्लेक्स और सड़क दोनों का निर्माण करेगा। सड़क के बन जाने से यातायात सुगम होगा और जाम से राहत मिलेगी।

निगम की मार्किंग पूरी, शिफ्टिंग का है इंतजार

नगर निगम ने व्यवसायियों के विस्थापन के लिए पुराने बस स्टैंड परिसर में लगभग 100 स्थानों का लेआउट तैयार किया है। व्यापारियों को अस्थायी जगह देने के लिए उक्त स्थान पर मार्किंग की गई है, जहां स्थायी विस्थापन होने तक व्यापारी आवंटित स्थान पर अपनी व्यवस्था कर व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए निगम द्वारा मीटिंग करने और लाटरी सिस्टम में भाग लेने के लिए दुकानदारों को बुलाया गया था, पर दुकानदारों के नहीं पहुंचने पर निगम का पूरा अमला ही सूचना देने और सहयोग मांगने सभी दुकान पहुंच गए।

80 फीट चौड़ी होगी सड़क:एमडी

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अमित कुमार ने कहा कि दुकानों के शिफ्ट हो जाने के बाद इमलीपारा सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा और कांप्लेक्स बनाया जाएगा। बरसों पुरानी समस्या का समाधान होगा, ट्रैफिक स्मूथ होगा। दुकानदारों से सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed