CG NEWS : वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाखों के इमारती लकड़ी जब्त
सक्ती। CG NEWS : जिले में उड़न दस्ता और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सक्ति जिले के तहसील डभरा क्षेत्र के ग्राम खैरा में आज अवैध लकड़ी के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई की जा रही है
इसी कड़ी में पुलिस उड़न दस्ता और वन विभाग की टीम ने ग्राम खैरा निवासी खीर प्रसाद चंद्रा के घर से इमारती लकड़ी एवं अवैध रूप से रखे लाखों कीमती लकड़ी जब्त तक किया है, साथ ही ग्राम कई लकड़ी माफियों यहां कार्यवाही किया जा रहा है।
हम आपको बता दें की तहसील डभरा क्षेत्र के ग्राम खैरा में कई वर्षों से गांव के लोगो द्वारा अवैध रूप से इमारती लकड़ी और कीमती अर्जुन लकड़ी का अवैध कारोबार चल रहा है चोरी छिपे अवैध रूप से कीमती इमारती लकड़ियों का धंधा जोरों से चल रहा है।