December 25, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting : छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोटिंग जारी, महिला मतदाताओं में उत्साह, सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान

0
mahiko-860x484

रायपुर।लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में हुई। यहां 15.09% वोट पड़े। सबसे कम वोटिंग अरुणाचल में हुई, यहां 4.95% मतदान हुआ।

वहीं छग की बस्तर सीट पर निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है।

कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे वोटर: बस्तर के मतदाता लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से है, लेकिन मतदाता 6 बजे से मतदान केंद्रों में नजर आ रहे हैं. बस्तर संसदीय सीट में आदिवासी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है

कवासी लखमा, मोहन मरकाम ने की वोटिंग: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मतदान करने के लिए कोंडागांव में सुबह से ही कतार में लगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में कोंडागांव के भेलवापदर पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें. मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर जीत का दावा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी वोटिंग किया है.

बस्तर में कुल कितने वोटर्स: बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. कोंडागांव जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कोंडागांव जिले के 298 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी है. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी. कुल 1961 पोलिंग बूथ हैं.
कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *