December 25, 2024

Bastar 1st Phase Voting Live: बीजापुर में UBGL सेल फटा, मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात CRPF जवान घायल

0
360_F_327556002_99c7QmZmwocLwF7ywQ68ChZaBry1DbtD

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के नक्सल जिला बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है।यहां UBGL सेल फटने से CRPF का जवान  जख्मी हो गया , बेहतर उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार यूबीजीएल का सेल दुर्घटनावश ब्लास्ट हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। चुनाव ड्यूटी के लिए जवान एरिया डामिनशन निकले थे। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है। बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में जवान तैनात था। पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर की घटना है। उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके की घटना है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज  मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *