December 25, 2024

रायपुर ब्रेकिंग

0
saatr

सीएम साय की प्रेस वार्ता

साय ने कहा,

आज लगभग 2:00 बजे जिला कांकेर छोटे बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत आपटोला के जंगल में DRG BSF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है,

जिसमे 3 जवान घायल हुए है, उनका उपचार किया जा रहा है,खतरे से बाहर हैं,सामान्य है

यह ऐतिहासिक सफलता है अभी तक की सबसे बड़ी सफलता है,

सभी जवानों और सुरक्षा कर्मियों को बधाई देता हूँ,

नक्सली हर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हिंसात्मक करने की कोशिश करते हैं,

इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे नक्सली,

जिसे सुरक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया,

देश के गृह मंत्री का भी संकल्प है बस्तर को नक्सल मुक्त करने का,

नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़े और मुख्य धारा में लौटे सरकार यही चाहती है,

नक्सली शांति के लिए तैयार हों उनके उपर न्याय किया जाएगा,

भूपेश बघेल के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान पर सीएम ने कहा,

हर चीज में इनको प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए,

सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक को भी उन्होंने काल्पनिक कहा,

यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है,कैसे सवाल उठा सकते है,

यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *