December 26, 2024

Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी आग, कोई हताहत नहीं, कंपनी को करोड़ों रुपए की क्षति

0
11_04_2024-bhilai_steel_plant__naidunia_(70)

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर बाद आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर बाद आग लग गई। यह आग यहां पर राफ्टिंग स्टैंड में लगी थी। जिसकी वजह से मैकेनिकल क्षति ज्यादा हुई है। आग लगने से करोड़ों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

संयंत्र प्रबंधन ने 36 घंटे इसे बंद रखने का निर्णय लिया है। संयंत्र कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर प्लेट मिल को फिर से शुरू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्लेट मिल में प्रतिदिन 4800 टन का उत्पादन होता है। वहीं घटना को लेकर जांच समिति गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर हाइड्रोलिक रोलर होने की वजह से उसमें कहीं लीकेज के कारण ही आग लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed