CG NEWS: लोकसभा चुनाव 2024: गहमा-गहमी का माहौल, आज से रायपुर समेत 7 लोकसभा सीटों पर भर सकेंगे नामांकन, प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण
रायपुर । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा। 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल को रविवार और 17 अप्रैल को रामनवमी अवकाश के कारण निर्देशन पत्र नहीं लिया जाएगा। नामांकन निर्देशन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदाता सूची का अवलोकन एवं सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के लिए मंथन सभा कक्ष की गैलरी में व्यवस्था की गई है।
तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा
तीसरे चरण के लिए राज्य के रायपुर, दुर्ग, कोरबा, लोकसभा चुनाव 2024 बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ व सरगुजा संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र 19 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा। गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर संसदीय क्षेत्र और दूसरे चरण के लिए महासमुंद, कांकेर व राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चारों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल व दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।