December 26, 2024

CG BREAKING : CM के आगमन से पूर्व पूजा स्थल पर मधुमक्खियों का हमला, विधायक समेत 25 लोग घायल, मचा हड़कंप..

0
WhatsApp-Image-2024-04-09-at-3.10.27-PM

जशपुर। CG BREAKING : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन से पूर्व सरहुल सरना पूजा स्थल पर मधुमक्खियों के हमले से 10 से ज्यादा बैगा घायल हो गए हैं, यहां मधुमक्खियों के अचानक हमले से अन्य ग्रामीण सहित जशपुर विधायक रायमुनी भगतबोर उनका पीएसओ भी घायल है, जिनका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.

इस घटना के बाद पूजा स्थल पर हड़कंप मच गया है, बता दें कि सरहुल पूजा स्थल दीपू बगीचा मे धुआं से भड़के मधुमक्खियों ने श्रद्धांलुओं पर हमला कर दिया. घटना मे 25 से अधिक लोगो के घायल होने की बात सामने आ रही है, जिसमें लगभग 10 से ज्यादा बैगा शामिल हैं. घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है.

यहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है. घटना के समय, दीपू बगीचा मे जिले भर से एकत्र हुए आदिवासी समाज के बैगा, हवन पूजन कर रहे थे. इसी दौरान हवन के धुएँ से मधु मक्खी भड़क गए और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों पर हमला कर दिया.

कार्यक्रम में किया गया बदलाव

CG BREAKING  घटना के बाद सरहुल पूजा के कार्यक्रम मे बदलाव किया गया है. वन वासी कल्याण आश्रम मे सरहुल पूजा समिति की बैठक उपरांत सरहुल सरना पूजा स्थल को दीपू बगीचा से बदल कर कल्याण आश्रम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *