December 26, 2024

Firing In Raipur: रायपुर पीएचक्यू में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की गूंज से मच गया हड़कंप, जानें क्‍या है पूरा मामला

0
09_04_2024-breaking_chhattisgarh_news_image

Firing In Raipur PHQ: नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू में मंगलवार सुबह को उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी। खबरों के अनुसार आरक्षक राकेश यादव ने सुबह 6-7 बजे करीब 7-8 राउंड फायर कर दिया।

रायपुर। Firing in Raipur PHQ: नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू में मंगलवार सुबह को उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी। खबरों के अनुसार आरक्षक राकेश यादव ने सुबह 6-7 बजे करीब 7-8 राउंड फायर कर दिया।

हालांकि सुरक्षाक‍र्मी की ओर से किए गए फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल गोली चलाने का कारण अज्ञात है। फायरिंग करने वाले आरक्षक का नाम राकेश यादव है, जोकि 14वीं बटालियन में पदस्‍थ है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी पीएचक्यू, मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात है। यह मामला राखी थाना इलाके का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *