JANJGIR CHAMPA NEWS: पुलिस को मिली सफलता, भाजपा नेता और सगे भाई के ऊपर चाकू से हमला करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
बीजेपी आईटी सेल के जिलासंयोजक संतोष साहू और भाई योगेश साहू के ऊपर शराब के नशे में पुरानी रंजिश को लेकर घर के पास गाली गलौज करने पर योगेश साहू ने सोनू बजाज और राजू बजाज को मना करने पर चाकू से हमला कर दिया।
इस बीच बीच बचाव में आए संतोष साहू के ऊपर भी घर घुस कर हमला कर दिया संतोष और योगेश दोनो घायल हो गया और हमलावर युवक मौके से फरार हो गया है और आनन फानन में दोनो भाई को अस्पताल लेजाया गया है और संतोष के गंभीर चोट को देखते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया घटना में तत्काल पुलिस हरकत में आया और आरोपी की पातासाजी शुरू कर दी गई आरोपी भागने के फिराक में गाड़ी में सवार हो चुके थे इस बीच पुलिस ने 2आरोपी को धर दबोचा वही थाना पहाड़ी प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि पुलिस के मामले की जांच कर रही है और आरोपी के साथ अन्य सहयोगी होने की संभावना जताई जा रही है पूर्व में भी दोनो भाईयो का अपराधिक प्रकरण में शामिल होने की बात कही गई और जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।