December 25, 2024

जहां जवानों ने 13 नक्सली मारे.. वहीं होगी मोदी की सभा, बस्तर में हाई अलर्ट

0
pm_modi_in_cg

Lok Sabha Eleciton 2024: ऐसे में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री बस्तर में बड़ी आम सभा करने जा रहे हैं। प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाले बस्तर लोकसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को बस्तर पहुंचेंगे…

Lok Sabha Eleciton 2024: बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री बस्तर में बड़ी आम सभा करने जा रहे हैं। (Bastar Lok Sabha Election 2024) प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाले बस्तर लोकसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को बस्तर पहुंचेंगे।

वे छोटे आमाबाल गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि आमाबाल गांव बीजापुर बार्डर पर स्थिति है। वहीं बीजापुर में दो दिन पहले ही सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ को जवानों ने अंजाम दिया है। जिसके बाद बस्तर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए हैं। चुनावी सभा को लेकर भाजपा के साथ ज़िला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Bastar Lok Sabha Election 2024: आईजी बोले पांच किमी का एरिया रहेगा सील, ड्रोन से निगरानी भी

इधर प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर पुलिस भी सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम करने में जुट गई है। बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा और आमाबाल गांव में चुनावी सभा को देखते हुए कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर साथ ही सभा स्थल के पूरे 5 किलोमीटर के दायरे तक चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी। पीएम के प्रवास को देखते हुए सैकड़ो की संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।

Bastar Lok Sabha Election 2024: 6 विधानसभाओं से घिरा है छोटे आमाबाल

दरअसल आमाबाल गांव बस्तर संभाग के 6 विधानसभा का बॉर्डर एरिया है। इस वजह से सभा में पूरे 6 विधानसभा के जनता को जुटाने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। पीएम मोदी छोटे आमाबाल में करीब 1 घंटे समय बिताएंगे और यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि छोटे आमाबाल गांव में प्रधानमंत्री की सभा करने के पीछे भाजपा के द्वारा आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है। छोटे आमाबाल से लगे बस्तर संभाग के 8 में से 6 विधानसभा में आदिवासी वोटरों की संख्या ज्यादा है। इस वजह से इस बार इस इलाके को पीएम मोदी के चुनावी सभा के लिए चुना गया है।

Bastar Lok Sabha Election 2024: प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन पहुंचे बस्तर, सभास्थल का किया दौरा

भाजपा के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए बुधवार को बस्तर पहुंचे। छोटे आमाबाल गांव का दौरा किया और यहां होने वाले पीएम सभा स्थल की तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नीतिन नवीन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है और छत्तीसगढ़ में एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में चुनावी प्रचार में खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच रहे हैं। नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री के सभा को देखते हुए लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है और बस्तर लोकसभा सीट के पूरे 8 विधानसभा के लोगों को इस सभा में जुटाने की भाजपा की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed