Raipur IPL Betting: IPL सट्टा खिलाते अजय देवांगन गिरफ्तार, लाइव मैच में कार से घूम घूम कर टीम पर लगवा रहे थे दाव
Raipur IPL Betting: लेपटॉप एवं मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 एप्प से सट्टा खिला रहे थे |
कार में ऑनलाइन सेटअप
कार में चार व्यक्ती सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लेपटॉप एवं मोबाइल फोन रखा हुआ था | टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन.,दीपक खंडपुर, बताया |