IPL 2024: महादेव सट्टा ऐप हुआ एक्टिव! 25-25 लाख में बांटे ब्रांच, सटोरियों पर हो रही पैसों की बारिश
आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) शुरू होते ही महादेव ऑनलाइन बुक वाले फिर सक्रिय हो गए हैं। वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के जरिए आईडी बांटने लगे हैं।
Raipur news आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) शुरू होते ही महादेव ऑनलाइन बुक वाले फिर सक्रिय हो गए हैं। वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के जरिए आईडी बांटने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक इससे जुड़े सटोरिए 25-25 लाख रुपए में ब्रांच बांट रहे हैं।
इसमें राजधानी के कई पुराने सटोरिए फिर एक्टिव हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि महादेव सट्टा ऐप की वेबसाइट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव से पहले ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद से महादेव सट्टा ऐप (Mahadev App) वालों ने कई दूसरी वेबसाइट (Website) बनाकर कर नए-नए लिंक अपने ब्रांच वालों को बांट दिया है। दूसरी ओर ईडी और एसीबी महादेव सट्टा ऐप से हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच कर रही है।
ब्रांच का रेट बढ़ाया
सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा (Online Satta) के लिए ब्रांच देने के एवज में पिछले साल 10 लाख रुपए लिया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया है। बताया जाता है कि रायपुर में पुराने सटोरिए ही ब्रांच बेच रहे हैं। आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद महादेव ऐप के जरिए सट्टा खेलने वालों की संख्या बढ़ जाती है।
इधर चल रही है जांच
दूसरी ओर महादेव सट़्टा ऐप नेटवर्क से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। 2 और 3 मार्च को ईडी ने लोटस 365 के संचालक गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को गिरफ्तार किया था। लोटस 365 में रतनलाल जैन उर्फ अमन का नाम भी आया है, जो अब तक फरार है। लोटस 365 महादेव बुक ऐप से ही जुड़ा है। आरोपियों को ईडी ने रिमांड पर लिया था। इससे मिली जानकारी के आधार पर ईडी आगे की जांच कर रही है। दूसरी रायपुर एसीबी ने महादेव ऐप मामले से जुड़े जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।