Election 2024: कांग्रेस के दिग्गज नेता भाजपा में होंगे शामिल, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी, दिया इस्तीफा
Lok Sabha Election 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे है।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे है। भिलाई,राजनांदगाव और बस्तर के बाद अब गौरेला पेंड्रा मरवाही से भी दिग्गज नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आज भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा में शामिल होने के लिए नेता ने इस्तीफा भी दे दिया है।
कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के समर्थन के साथ जीवन सिंह राठौर आज भाजपा में प्रवेश करेंगे। जीवन सिंह राठौर कई सालों से कांग्रेस में सक्रीय नेता रहकर काम किए है, अब भाजपा में शामिल होने जा रहे है। इससे पहले बस्तर से सरपंच, जनपद सदस्य ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश लिया था।