मध्यप्रदेश में और गिरेंगे कांग्रेस के विकेट, मंत्री का संकेत- ‘भाजपा के संपर्क में 5-7 और विधायक’
मंत्री के संकेत के बाद राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप, आखिर कौन कौन से कांग्रेस विधायक हैं भाजपा के संपर्क में…
Lok Sabha election 2024 से पहले मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़कर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोकनगर में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिए हैं कि अभी तो कांग्रेस के और कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में भाजपा कांग्रेस को और भी बड़े झटके देने वाली है।
विधायक भाजपा के संपर्क में 5-7 विधायक’
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोकनगर में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिए हैं कि मध्यप्रदेश में अभी 5-7 और कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी कांग्रेस को और भी बड़े झटके लगने वाले हैं लेकिन हमने उन विधायकों से कह दिया है कि भाई एक-एक करके आओ। मंत्री के इस बयान के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन कौन से कांग्रेस विधायक हैं जो आने वाले दिनों में हाथ छोड़कर भाजपा का कमल थाम सकते हैं।