CG Crime News : जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 555 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
जांजगीर-चाम्पा | CG Crime News : जांजगीर-चाम्पा में लगातार अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने पूरी कोशिश की जा रही हैं वावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं, और धड़ल्ले से शराब की बिक्री करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा राजेंद्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी सोनू राठौर उम्र 34 साल निवासी खोखरा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपी सुनील धीवर उम्र 23 साल निवासी खोखरा के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपी दीपक यादव उम्र 44 साल निवासी पुटपूरा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपीया रामबाई साहू उम्र 30 साल निवासी पीथमपुर के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया।
जाकर दिनांक 30.03.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एवम बनारी कन्जी नाला के पास से 430 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, तथा शराब बनाने का बर्तन, प्लास्टिक जरिकेंन बरामद किया जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।