December 23, 2024

Mahtari Vandan Yojana: अब हर महीने की 7 तारीख को मिलेगा महतारी वंदन योजना की राशि, पढ़िए पूरी खबर

0
2023_9image_22_25_26368479500

छत्तीसगढ़ | Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए महतारी वंदन योजना में बदलाव का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इस बड़े कदम की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत पैसा महिलाओं के खातों में हर महीने की 7 तारीख से पहले डाला जाएगा। उन्होंने साफ किया कि 7 तारीख से 8 तारीख नहीं होना चाहिए, लेकिन 1 या 2 तारीख जरूर होनी चाहिए। इससे महिलाओं को समय पर सहायता मिलेगी।

यह नया निर्णय महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाएं अपने परिवार का पलन-पोषण करने में सहायता प्राप्त करेंगी और उनका आत्म-विश्वास भी मजबूत होगा। स्थानीय निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद की है कि यह योजना समाज के गरीब और निराधार महिलाओं की मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed