December 23, 2024

Chhattisgarh News : मुश्किल में पूर्व CM भूपेश बघेल; महादेव सट्टा मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- चोर की दाढ़ी में तिनका, जांच के बाद FIR हुई है, चुनावी कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं

0
SGHSER

बिलासपुर : Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) पर महादेव सट्टा ऐप मामले में फिर से ईडी ने कार्यवाही की है जिसके बाद भूपेश बघेल भी आक्रामक मूड में आ गए हैं, उन्होंने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर तीखा हमला किया है, उन्होंने कहा है कि चुनाव के पहले ही भाजपा को जांच एजेंसियों की याद क्यों आती है? वह चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao ) ने कहा कि जिस तरह भूपेश बघेल बोल रहे हैं उससे साफ है चोर की दाढ़ी में तिनका है। गूगल में 508 करोड़ सर्च करने से भूपेश बघेल का उल्लेख मिलता है। कानूनी प्रक्रिया और कानूनी कार्रवाई किसी के पद और कद को देखकर नहीं होता है एजेंसियां कानून सम्मत कार्य कर रही है। इस कार्रवाई का चुनावी कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। बेटिंग ऐप के जरिए युवाओं के भविष्य से खेला गया। आकाओं के एटीएम के रूप में कार्य किया गया।

– Advertisement –

Chhattisgarh News  उन्होंने कहा कि कोई भी कितना भी बड़ा हो ,कार्रवाई होनी चाहिए। छग को लूटने और बर्बाद करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक विद्वेषवश कार्रवाई की सरकार की कोई मंशा नहीं है। भूपेश बघेल न्यायालयीन प्रक्रिया और कार्रवाई का सामना करें अनाप- सनाप बयानबाज़ी से कुछ होने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed