December 23, 2024

CG NEWS : कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक की लापरवाही से डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं को नहीं मिला महतारी वंदन योजना का लाभ

0
WhatsApp-Image-2024-03-18-at-3.18.51-PM-860x484

सरगुजा। CG NEWS : भाजपा के घोषणा पत्र में अंकित योजना का जब महिलाओं को लाभ देने की पारी आई तो लापरवाह कर्मचारी और अधिकारी के कारण लोगों को लाभ तक नहीं मिला जबकि प्रदेश सरकार की यह नई महत्वाकांक्षी योजना 1 मार्च 2024 से लागू किया गया है। जिसमें समस्त विवाहित, परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह एक हज़ार मिलना है, जिसका फॉर्म महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को भरना था, पर लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलभिठ्ठी खास पारा के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता द्वारा उन महिलाओं का फॉर्म तो भर लिया गया, पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विवाहित महिलाओं का फार्म लेने के बाद ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया गया, जिस कारण से लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं इस लाभ से वंचित हो गई, वहीं विभाग के कर्मचारी एवं फील्ड पर कार्यरत सुपरवाइजर इस लापरवाही की बात सुनने के बाद पल्ला झाड़ने हुए नजर आए हालांकि समाचार लिखे जाने के पश्चात इस पर कार्यवाही होती है या आपस में मिली भगत कर मामला को ठंडा बस्ते में डाल देते हैं।

संबंधित महिलाओं के द्वारा बताया गया कि कार्यकर्ता आंगनवाड़ी में रहती ही नहीं है, मात्र अपना दर्शन दिखाने के लिए 15 दिन आंगनवाड़ी में आकर हस्ताक्षर कर चली जाती है। बच्चों का ख्याल रखना इनकी जिम्मेदारी नहीं है, मात्र यह शासन के पैसे को हजम करने के लिए यहां पदस्थ है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी मीणा राजवाड़े से फोन पर बात करने पर बताया गया कि यह मामला मेरे संज्ञान में ही नहीं आया तो मैं क्या बताऊं अगर संज्ञान में आया होता तो इस तरह से हितग्राहियों का पंजीयन नहीं छूटा होता। पर्यवेक्षक दशमतिया मार्को के द्वारा बताया गया कि मुझे इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं हैम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed