CG Political banners: आचार संहिता लगते ही हटाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर
रायगढ़ | CG Political banners: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता घोषित करने के बाद निगम की टीम द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर के स्ट्रीट लाइट एवं सार्वजनिक जगह पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर निकले गए।
बता दें निगम की टीम द्वारा नगर निगम से 17 गाड़ियों का काफिला लेकर नगर निगम से सुभाष चौक, बेटी बचाव चौक, से सतीगुड़ी चौक तक मार्च किया गया। इस दौरान स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक स्थान एवं चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक विशेष झंडा, बैनर, पोस्टर को निकलवाया गया और सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई। नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से 24 घंटे के भीतर शासकीय कार्यालय से राजनीतिक पार्टी के झंडा, पोस्टर, बैनर निकलवाने का निर्देश मिला है उसके पश्चात 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थान पर लगे झंडा, बैनर, पोस्टर और 72 घंटे के भीतर निजी भावनों में लगे बैनर पोस्टर और विज्ञापन को निकलवाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव, राजस्व अधिकारी नीतू अग्रवाल, सहायक अभियंता सूरज देवांगन सहित राजस्व, जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।