BREAKING NEWS : पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BREAKING NEWS : उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को एक बुधवार को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अंसारी को 36 साल पुराने बंदूक के एक फर्जी लाइसेंस मामले में ये सजा सुनाई गई है. अंसारी इस वक्त यूपी के बांदा कारागार में बंद है. वह पहले से ही एक मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं. वहीं, अंसारी को धोखाधड़ी के कई ममालों में कोर्ट द्वारा बरी भी किया जा चुका है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी पर डीएम और एसपी का फर्जी दस्तखत कर लाइसेंस हासिल करने का इल्जाम था. बुधवार को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी हुई थी।