December 24, 2024

लोकसभा प्रत्याशी के लिए रायपुर से भूपेश बघेल का नाम फाइनल, देखें फिक्स नामों की लिस्ट

0
WhatsApp-Image-2024-03-05-at-6.01.55-PM-950x500

आगामी लोकसभा सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. हाल ही में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से 11 प्रत्याशियों के नमो की घोषणा कर दी हैं. वही अब इंतजार हैं तो कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की सूची की. फ़िलहाल अब ये इंतजार भी बहुत जल्द ख़त्म होने जा रहा हैं. क्योंकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फिक्स कर लिए हैं.

वहीँ सीटों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग पूरी हो गई है और 7 मार्च को उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने वाली है. जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व में ये बातें सामने आ रही थी कि राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल चुनावी मैदान में उतरेंगे और दुर्ग से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और बस्तर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को कांग्रेस टिकट देने वाली है। मालूम हो कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राजनंदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संतोष पांडे को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस इनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट देने का प्लान कर रही थी लेकिन अब कांग्रेस ने रायपुर से लोकसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल का नाम फाइनल कर दिया है। जिसका औपचारिक ऐलान 7 मार्च को होगा। वहीं, दुर्ग से बीजेपी ने विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस इनके सामने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को खड़ा करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं, बस्तर से बीजेपी उम्मीदवार बीजेपी ने महेश कश्यप को टिकट दिया है, जिनके सामे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कैंडिडेट हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ‘मिशन-11’ चल रहा है, यानी पार्टी सभी सीटें जीतने की कोशिश में लगी है. हालांकि, बीजेपी के इस लक्ष्य को कांग्रेस कई सीटों पर चुनौती दे रही है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रदेश की कई सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस का दबदबा कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed