प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर करीब 200 महिलाओं के साथ वार्ड पार्षद पहुंची कलेक्ट्रेट
वार्ड नंबर 24 और 25 की सैकड़ो महिलाओं को लेकर वार्ड नंबर 25 की पार्षद सपना सिदार कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास आवंटन करने की मांग रखी। पहाड़ मंदिर के नीचे कौहा कुंडा वार्ड नंबर 25 की पार्षद सपना सिदार मंगलवार को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची थी। जहां उन्होंने लिखित आवेदन देते हुए कलेक्टर से सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देने की मांग रखी।
उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी घरों में जब शौचालय व्यवस्था कराई गई है तब सभी घरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने में क्या समस्या आ रही है। उन्होंने आगे बताया कि उनके वार्ड में रहने वाले ज्यादातर परिवार निम्न वर्ग के हैं। उनके पास खुद का कोई खास व्यवसाय नहीं है सभी रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।