ईओडब्ल्यू-एसीबी में बड़ा फेरबदल : चुनाव से पहले बदले पुलिस अफसर, हुई नई नियुक्तियां… पढ़िए आदेश
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसके तहत वर्तमान डीआईजी प्रखर पांडे, एएसपी पंकज चंद्रा, कीर्तन राठौर, ओम चंदेल अमृता शौरी सहित कई डीएसपी और निरीक्षक हटाए गए हैं। वहीं ईओडब्ल्यू और एसीबी में नई पदस्थापना की गई है। जिसमें आईपीएस गोवर्धन राम ठाकुर, टीआर कोशिमा, एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर, पुपलेश पात्रे, डीएसपी लोकेश कुमार देवांगन, प्रशांत खांडे ,राहुल शर्मा, राजेश चौधरी यदुमनी सिदार, सुरेश कुमार ध्रुव, के अलावा एक दर्जन निरीक्षक को ईओडब्ल्यू और एसीबी में नई पदस्थापना दी गयी है। पढ़िये जारी आदेश…