गांजा तस्करी का पर्दाफाश,कार में 12 लाख का गांजा लेकर पहुंचा था तस्कर, पुलिस को आते देख कार छोड़कर हुआ फरार, तलाश जारी
गरियाबंद ज़िले के छुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ अवेध गाँजे की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है गाँजे की क़ीमत लगभग 12 लाख 72 हज़ार रुपए बताई जा रही है। कार,ग्राम परसदा खुड़ियाडीह बांध के पास हुई कार्यवाही,वही छुरा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस को देख कार छोड़ कर फरार हो गए गांजा तस्कर,पुलिस ने कार से अलग-अलग पैकेटों में भरे गांजा को जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी हुई है।कुल गांजा 127.29kg कीमती 12 लाख72 हजार 900 रुपए व एक स्विफ्ट डिजायर कार महाराष्ट्र पासिंग बताई जा रही