बाबा जवन चाहेलन उके के रोक पाई…BHU में भोजपुरी अंदाज में बोले PM मोदी,पूर्वांचल को देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी ने कल देर रात कहा कि वाराणसी आगमन के बाद उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का BHU में भोजपुरी अंदाज दिखा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई बार भोजपुी बोला। पीएम मोदी ने आगे कहा ‘हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है। भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है. भारत एक यात्रा है, संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है. भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत उसका उद्गम है। पीएम मोदी ने कहा ‘काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप फिर से संवर रहा है. ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।
10 वर्षों में काशी में विकास- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ‘पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं. काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है. पिछले 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इस बुक में भी किया गया है। ’‘एक समय था, जब भारत की समृद्धि गाथा पूरे विश्व में कही जाती थी. इसके पीछे भारत की केवल आर्थिक ताकत ही नहीं थी. इसके पीछे हमारी सांस्कृतिक समृद्धि भी थी, सामाजिक और आध्यात्मिक समृद्धि भी थी।