December 23, 2024

महतारी वंदन योजना के अंतिम दिन फॉर्म भरने उमड़ी भीड़, नेटवर्क समस्या के चलते पहुंचे नगर निगम कार्यालय

0
WhatsApp-Image-2024-02-20-at-4.26.35-PM-e1708426638304

महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। इस समय तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरे जाने थे लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते अंतिम दिन ऑनलाइन फॉर्म भरने से लोग वंचित रह गए और बड़ी संख्या में फार्म जमा करने नगर निगम पहुंचे।

वंदन योजना के तहत 1000 रूपये की राशि प्रति माह पाने महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया। इनकम टैक्स के दायरे में ना आने वाली सभी विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाना है। जिसका फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भरा जा रहा था। वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अंतिम तिथि पर शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका था, तो वही नेटवर्क समस्या होने के चलते लोग ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए। इस दौरान ऑफलाइन फॉर्म भरने की चाहत लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और उनके परिजन राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भावना ताम्रकार ने कहा कि शाम 6:00 बजे तक फॉर्म को ऑनलाइन करना है लेकिन नेटवर्क समस्या आ रही है, इसकी वजह से फॉर्म ऑनलाइन नहीं भर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed