December 23, 2024

योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर दिव्यांग जनों ने लगाई गुहार, महतारी वंदन योजना से 1500 रूपये देने की रखी मांग, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी 

0
WhatsApp-Image-2024-02-20-at-5.06.13-PM-e1708429073483

दिव्यांग जनों ने शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। दिव्यांगजनों ने महतारी वंदन योजना के तहत दिव्यांगों को 1500 रूपये प्रतिमाह देने की मांग रखी और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन सहित आगामी लोकसभा चुनाव में दिव्यांग जनों द्वारा मतदान नहीं करने की चेतावनी दी।

राजनंदगांव के दिव्यांग जनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अलग-अलग ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न समस्याओं से शासन-प्रशासन को अवगत कराया है। कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर बैठकर दिव्यांग जनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुहार लगाते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को 500 रूपये प्रतिमाह शासन द्वारा पेंशन राशि दी जाती है। वहीं अब महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने वाली दिव्यांग महिलाओं को अंतर की राशि महज 500 रूपये ही दी जाएगी। वहीं सामान्य महिलाओं को 1000 रूपये की राशि दी जा रही है। दिव्यांग जनों ने कहा कि सामान्य महिलाओं की तरह ही उन्हें भी 500 पेंशन के अतिरिक्त महतारी वंदन योजना से 1000 रूपये सहित कुल 1500 की राशि प्रतिमाह दी जानी चाहिए। इसके अलावा दिव्यांग जनों ने कहा कि शासन की योजना के तहत निश्चित लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा है। ट्राई साइकिल सहित अन्य लाभ से वह अब तक वंचित है। दिव्यांग जनों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह धरना प्रदर्शन, करेंगे भूख हड़ताल करेंगे और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे।

शासन- प्रशासन को अवगत कराते हुए दिव्यांग जनों द्वारा सौंप गए ज्ञापन को लेकर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बीएल ठाकुर ने कहा कि 1500 रूपये की राशि की मांग दिव्यांग जनों द्वारा की गई है जिसका समाधान शासन स्तर पर ही किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल की राशि आचार संहिता होने के चलते प्राप्त नहीं हो पाई थी, वहीं अब राशि आनी शुरू हो गई है। पूर्ण राशि प्राप्त हो जाने पर जल्द ही ट्राई साइकिल वितरण की प्रक्रिया की जाएगी।

लगभग 40-50 की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे दिव्यांगजनों ने 80% दिव्यांगता वालों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, महतारी वंदन योजना और पेंशन योजना की राशि मिलकर 1500 रुपए देने सहित कई छोटी बड़ी समस्याओं से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को अवगत कराया है। वहीं समस्याओं के समाधान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed