शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
तारबाहर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने मे सफलता हासिल की है. चोरी मामले में दो चोर और चार खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने तारबाहर, कोरबा, भाटापारा से गाड़िया चोरिया की थी।दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानो मे मामले दर्ज है।
पुलिस की गिरफ्त मे खड़े ये दोनों आरोपी शातिर चोर है, जो मास्टर चाबी लेकर घूमने के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों से पलक झपकते ही बाइक चोरी कर नौ दो ग्यारह हो जाते थे।इस पूरे मामले मे तारबाहर पुलिस ने दोनों आरोपियों और चार ख़रीदारों से 7 बाइक जब्त की है। पकड़े गए आरोपी पवन यादव और संदीप यादव ने राजीव प्लाजा, लिंक रोड, कोरबा, भाटापारा, मुंगेली से बाइक चोरी की थी।शातिर चोरों के निशानदेही पर ही पुलिस ने मामले चार खरीददार संतोष चौहान, साधु राम पटेल, कृष्ण सूर्यवंशी और शिव शंकर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से शातिर आरोपियों ने बाइक से नंबर प्लेट निकलवा दिया था और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।