स्कूल के छात्रों ने फेयरवेल के बाद कार में किया स्टंट, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
अंबिकापुर शहर के निजी स्कूल के छात्रों का फेयरवेल के बाद कार में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरसअल अंबिकापुर शहर में इन दिनों लगातार निजी स्कूल के छात्रों द्वारा स्टंट सहित गैंगवार करने का वीडियो लगातार सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर शहर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्र कार से बाहर निकलकर स्टंट करने के साथ खाली मैदान में भी कार से स्टंट करते हुए नजर आ रहे है। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी नाबालिकों को परिजनों के सामने जमकर फटकार लगाई है।