स्कूल में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन गेट गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
एमपी के विदिशा जिले के सिरोंज के निजी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है, यहां निर्माणाधीन गेट गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य मजदूर ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई, घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
यह हादसा सिरोंज थाना अंतर्गत आरोन रोड पर निजी स्कूल में गेट की छत निर्माण के दौरान हुआ है, घटना में शफीक उम्र 20 साल अलीगंज निवासी एवं रामप्रशाद अहिरवार कांजीखेड़ी निवासी की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.