रामलला के दर्शन के लिए: जिले से 1241 भक्तों का तीसरा जत्था रवाना
अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने भक्तो में खासा उत्साह है ,इसे देखते हुए सरकार स्पेशल आस्था ट्रेन चला रही है । रविवार को जिले भर से तीसरा जत्था रवाना हुआ। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुबह से ही आयोध्या जाने वाले यात्रियों के आने का दौरा शुरू हो गया।
आयोध्या जा रहे राम भक्तो का स्वागत तिलक लगा कर किया गया, फूल सींच कर शुभकामनाएं दीं गई। पहचान के लिए सभी यात्रियों को आई कार्ड दिया गया हैं। सफल यात्रा को देखते हुए बिलासपुर में चाक चौबंद सुरक्षाव्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में आर पी एफ की टीम तैनात रही, किसी को भी बिना जांच के प्लेटफार्म में जाने नहीं दिया गया।
गाड़ी नं 08207 में बिलासपुर स्टेशन से 1241 तथा पेण्ड्रा रोड़ स्टेशन से 103 दर्शनार्थी सवार होंगे। दोनों स्टेशन में रेलवे प्रशासन व आईआरसीटीसी द्वारा विशेष व्यवस्था कर सभी दर्शनार्थियों को टिकट प्रदान किया गया। संगठनों द्वारा भक्तो के लिए भोग का वितरण भी किया गया,इस दौरान आयोध्या जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने मिला।