December 24, 2024

बीजेपी कार्यकर्ता को चाकू मारकर लूटपाट, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में है शामिल, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार  

0
WhatsApp-Image-2024-02-18-at-4.46.47-PM-950x500

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक गौतम नगर में एक युवक को चाकू मारकर उससे लूटपाट की घटना हुई है। पीड़ित युवक भाजपा का कार्यकर्ता है और वो नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल था।

इसी दौरान दो शराबियों ने उससे पहले रुपये छीनने का प्रयास किया और सफल नहीं हुए तो उसे पीठ में चाकू मार दिया और रुपये लूटकर फरार हो गए। मोहल्ले के एक युवक ने उसे सुपेला थाना पहुंचाया। जहां से उसे अस्पताल लाया गया और आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

नशा के खिलाफ अभियान में शामिल है भाजपा कार्यकर्ता

पुलिस ने बताया कि पीड़ित पवन कुमार खुटेल प्लंबर का काम करता है और भाजपा का कार्यकर्ता भी है। वो भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक के साथ अपने मोहल्ले मिनी माता चौक गौतम नगर में नशा के खिलाफ अभियान चला रहा था। उसके मोहल्ले में नशे का अवैध कारोबार काफी अधिक बढ़ गया है। जागरूकता अभियान के बाद पीड़ित अपने एक साथी को काम के रुपये दे रहा था।

इसी दौरान आरोपित संतोष उर्फ टकला और एक अपचारी ने उसे घेरा और उससे रुपये छीनने लगे। पीड़ित पवन खुटेल ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने अपने पास से चाकू निकालकर उसके पीठ में घोंप दिया और उसके हाथ से रुपये छीनकर फरार हो गए। कुशऊराम नाम के एक व्यक्ति ने पीड़ित को सुपेला थाना पहुंचाया। इसके बाद पीड़ित को सुपेला शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आकाश कुमार उइके (28) निवासी मिनीमाता चौक कृष्णा नगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके तुरंत बाद टीम को रवाना किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुछ ही घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी का नाम संतोष उर्फ टकला निवासी कृष्णा नगर शिव मंदिर सुपेला है। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है।

थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष आपराधिक पृष्ठभूमि का है। उसके खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किया गया नाबालिग आरोपी भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed