राजधानी में अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त
राजधानी पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को दबोचा है. आरोपी मुलता उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 12 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी नया बस स्टैंड भाठागांव से भागने के फिराक में था.
दरअसल, टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भाठागांव नया बस स्टैण्ड गेट नंबर 03 के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिकी करने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी का नाम रितिक बंजारा जो मुलता उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और तलाशी लेने पर उसके पास से 12 किलो गांजा जप्त किया गया. जप्त गांजे की कीमत एक लाख से ज्यादा की है. आरोपी से पुलिस और पूछताश कर रही है.