कलेक्टर ने लॉ एंड ऑर्डर की ली बैठक, कहा- कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतत संवाद और समाधान पर कार्यवाही करना जरूरी
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि शासन के मंशानुसार जिले में नशा मुक्ति अभियान सतत जारी रखना सुनिश्चित करें। इसके लिए राजस्व, पुलिस सहित फूड और ड्रग विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य कर नशा नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देना है इस हेतु सतत संवाद और समाधान पर कार्यवाही करना जरूरी है। साथ ही लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा चुनाव के अनुभवों को आवश्यक सुधार कर निर्विरोध और निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न करना है। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की बैठक ले रहे थे।
कलेक्टर विजय ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत रूट चार्ट प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी हेतु तैयारी, जिला बदर की कार्यवाही, अंतर जिला और अंतर स्टेट समन्वय, पी -1, पी -2, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, एफएसटी व एसएसटी की व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था और पोस्टल बैलेट हेतु फेसिलेटेट सेंटर जैसे व्यवस्थाओं पर चर्चा किया गया। इसके अलावा नशा मुक्ति अभियान की गतिविधियों और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया गया।