December 24, 2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सितामणि चौक से शुरू, राजीव गांधी की फोटो और गुलाब लेकर पहुंचे समर्थक, 12 किलोमीटर की बस यात्रा भी करें राहुल गांधी

0
JO-950x500

कोरबा ।  भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरुआत कोरबा से शुरू हुई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्विटर पर बताया कि आज कोरबा में ध्वजारोहण कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 30वें दिवस का प्रारंभ। सभी के जीवन समान सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करवाने राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारा यह सफर जारी रहेगा।

यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इसके साथ ही उन्होंने केवड़ाबाड़ी चौक पर जीप से ही जनसभा को संबोधित किया और बच्चों से भी बात की। जिसके बाद राहुल गांधी की यात्रा ढिमरापुर चौक होते हुए जिंदल उद्योग मार्ग से चपले होते हुए खरसिया के लिए हुई रवाना। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक ही गाड़ी में बैठकर यात्रा में शामिल हुए हैं।राहुल गांधी सभा को संबोधित करते हुए कहां की बीजेपी और संघ देश मे नफरत फैला रहे है। ऐसी भावना से देश मजबूत नहीं होता। बीजेपी और संघ के लोग सभी जगह नफरत फैला रहे हैं। यात्रा का लक्ष्य यही है कि देश के भविष्य को मोहब्बत भरा हिंदुस्तान मिले। मणिपुर से मैंने यात्रा शुरू की तो पता चला कि देश का डीएनए में नफरत नहीं मोहब्बत का है। क्योंकि यहां सभी जाति धर्मों के लोग प्यार से रहते हैं, जबकि हमने मोहब्बत की दुकान खोली है।

डेढ़ लाख युवा भटक रहे हैं – राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि देश में डेढ़ लाख युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उनसे कहा गया कि तुम्हें नहीं लेंगे। ऐसे युवा मेरे सामने रोए तो मैंने कहा कि हम ये मुद्दा उठाएंगे। तुम्हें आर्मी में भर्ती करके दिखाएंगे।

हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी जगह-जगह स्वागत और सेल्फी के लिए उमड़े

राहुल गांधी की सभा को लेकर शहर में माहौल उल्टा पड़ गया था। लेकिन दो दिन दिल्ली बैठक के बाद वापस लौटने के उपरांत भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अलग ही जान नजर आई। आलम यह रहा कि जगह जगह उनके स्वागत के लिए जनता तथा कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ गई थी।पदाधिकारी से लेकर आमजन किसी तरह मिलने एवं फोटो के लिए जद्दोजहद करते रहे। जिन्हें मौका मिला वे सेल्फी भी लिए, जिन्हें इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रसारित किया गया।

मणिपुर में हजारों घर जल गए, सैकड़ों लोग मारे गए लेकिन मोदी वहां नहीं गए- राहुल गांधी 

राहुल ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में हजारों घर जल गए, सैकड़ों लोग मारे गए लेकिन मोदी वहां नहीं गए। उन्होंने कहा कि मणिपुर में मेतेई-कुुकी समाज के बीच बीजेपी ने आग लगाई। वहां, कोई नहीं गया, मैं गया था। मेतेई और कुकी समाज ने मुझे बुलाया। मैतेई समाज ने कहा हम आपको चाहते हैं।अगर आपकी सुरक्षा में कुकी समाज का कोई मिल गया तो हम गोली मार देंगे। हमने कुकी समाज के सुरक्षाकर्मियों को बाहर कर दिया। यही बात कुकी समाज ने कही। सरकार का यहां कोई कंट्रोल नहीं है। न मोदी जी गए, न बीजेपी का कोई नेता यहां जा पा रहा है।राहुल गांधी ने आर्थिक और सामाजिक न्याय की बात कहते हुए कहा कि हम आदिवासियों को कहते हैं कि आप यहां के मूल निवासी हैं। बीजेपी उन्हें वनवासी कहती है। यही सामाजिक अन्याय है। इस तरह उन्होंने बीजेपी और आरएसएस अडानी पर जमकर हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed