रोजगार मेले के 12वें चरण का आयोजन आज, पीएम मोदी लाखों युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
रायपुर । रोजगार मेला के 11 चरण देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा चुके हैं,आज रोजगार मेला का 12वां चरण है। आज पीएम मोदी 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे।
आरंग स्थित crpf ग्रुप सेंटर में आज वर्चुअल कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेला देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस मिशन कर्मयोगी को केंद्र सरकार के विभागों में जो भर्तियां हो रही हैं, उसके साथ राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों का भी समर्थन मिल रहा है। इस मिशन कर्मयोगी के तहत जिन नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है।