स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंजा :छग के श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन कराकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन लौटी रायपुर, तिलक और माला पहना कर हुआ जोरदार स्वागत
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन कराकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन लौट आई है। दर्शन कर लौटे यात्रियों का रायपुर रेलवे स्टेशन में तिलक और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।बता दे पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसा कर कर स्वागत किया।श्रद्धालुओं ने कहा राम लला के दर्शन कर के हमारा जीवन धन्य हो गया।
लोग ढोल नंगाड़ों की गूंज पर नाचते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।राम मंदिर निर्माण की खुशी में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश से राम भक्तों को अयोध्या की यात्रा करवा रही है. बीजेपी के राम भक्तों के लिए हर जिले से विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. कुछ नेता बसों के द्वारा लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवा रहे हैं. इस यात्रा में आने-जाने से लेकर अयोध्या में ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था बीजेपी नेताओं द्वारा कराई जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर अयोध्या के लिए राम भक्तों की विशेष ट्रेन रवाना करते हुए बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले सभी लोग बहुत खुश हैं और सभी इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस यात्रा के लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हैं.