मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री रविंद्र चौबे के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री रविंद्र चौबे के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
रायपुर। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री रविंद्र चौबे के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन के अलावा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम व छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा। आज मंत्री टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, कवासी लखमा अपने प्रभार वाले विभागों का जवाब सदन में देंगे।