छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की टोल फ्री नम्बर पर परीक्षार्थियों के समस्या का मिल रहा समाधान
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर प्रातः 10:30 से 05ः30 बजे तक मण्डल द्वारा परीक्षार्थियों के समस्या का समाधान किया जा रहा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर प्रातः 10:30 से 05ः30 बजे तक मण्डल द्वारा परीक्षार्थियों के समस्या का समाधान किया जा रहा है। हेल्पलाईन में 15 मार्च को होनें वाले कक्षा 10वीं की परीक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रम आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इन्फॉरर्मेषन टेक्नोलॉजी, आटोबाईल-सर्विस टेक्नीषियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेषन, बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्षुरेंस, बी.एफ.एस.आई., ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर के विषय विषेषज्ञों ज्योतसना यादव, अर्चना कुमारी, हेमलता साहू, उजाला ठाकुर, लोकनाथ चन्द्राकर एवं द्वितीय पाली में ज्ञानेन्द्र सिंह, हीतेष कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा विषय संबंधी समस्या समाधान किया गया। साथ ही मण्डल के उपसचिव जे. के. अग्रवाल के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह, प्रीति शुक्ला के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया गया।