CG BREAKING : भाजपाइयों पर फेंका गया बम ? अरुण साव और ओपी चौधरी के ट्वीट पर रायपुर पुलिस ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ बीजेपी के कल के प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के कल के प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। भाजपा के कई नेताओं ने भी उस वीडियो को ट्वीट किया और उसे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व IAS ओपी चौधरी सहित कई नेताओं ने रायपुर पुलिस के टीयर गैस के गोले फेंकते हुए वीडियो को बम फेंकना बताते हुए ट्वीट किया है। यही नहीं कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बताया है। अब रायपुर पुलिस ने बीजेपी के उन आरोपों पर रिट्वीट कर जवाब दिया है।
अरुण साव ने ट्वीट कर लिखा…
जवाब में रायपुर पुलिस ने लिखा है…
बम नहीं है, टियर स्मोक है। विधानसभा की तरफ़ आगे बढ़ने से रुकने, 144 के उल्लंघन ना कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लगातार अनाउंसमेंट, समझाइस के बाद भी तीन बैरिकेड तोड़ने पर भीड़ को तितर बितर करने और विधानसभा का रास्ता बाधित होने से रोकने के लिये उपयोग किया गया था