अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – एक महिला को सोशल मीडिया फेसबुक में अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल भैयाथान निवासी एक महिला को एक माह पहले एक अनजान आई डी से फेसबुक पर अश्लील मैसेज आ रहा था। जिसकी शिकायत महिला ने झिलमिली थाने में की थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी को ट्रेस कर रही थी। जहा सायबर टीम ने आरोपी की पतासाजी की जिसमे उसकी पहचान मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी के रूप में हुई । जिसके बाद पुलिस ने शहडोल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर सूरजपुर ले आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही में जुटी हुई है।