December 27, 2024

पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन,राज्यपाल अनुसुइया उइके ने परेड की ली सलामी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

0
IMG_20201021_123816

रायपुर – माना स्थित चौथी वाहिनी छतीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने परेड की सलामी ली , उसके बाद राष्ट्रीय धुन का वादन हुआ। इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी, सभी ने अपने संबोधन में शहीदों और परिवार वालों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों के परिवार वाले भी श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक आए, कोई अपने बेटे, कोई पिता तो कोई पति की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए फफक के रो पड़े। कार्यक्रम में राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने 1 सितंबर 2019 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक राज्य में शहीद हुए 25 पुलिसकर्मियों के परिवार वालों से मुलाकात की, यही नहीं विगत वर्ष देशभर में अलग अलग सुरक्षाबलों के 264 शहीदों के नामों का वाचन भी किया गया।
बता दें कि हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसमें शहीद हुए जवानों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजंलि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed