December 24, 2024

नाबालिगों ने ऑनलाइन मंगाए हथियार, 48 बटनदार चाकू, 2 बड़े तलवार जब्त

0

जिला पुलिस ने 48 चाकू, 2 तलवार समेत 50 धारदार हथियार जब्त किए हैं।

hathiyar-jabt-600x405

बालोद। जिला पुलिस ने 48 चाकू, 2 तलवार समेत 50 धारदार हथियार जब्त किए हैं। ये चाकू ऑनलाइन माध्यम से मंगाए गए थे और इसे मंगवाने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने सोमवार को नाबालिगों के माता-पिता को सूचित कर चाकू जमा करवाया है। नाबालिगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

होली में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए संदिग्धों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन माध्यमों से अवैध चाकू और तलवार ऑर्डर करने वालों पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा एक टीम गठित की गई है। इस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप से अवैध हथियार, चाकू या तलवार मंगाने वालों की जानकारी ली जा रही थी। कंपनी ने उन सभी खरीदारों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई, जो इस तरह से धारदार हथियार मंगवा रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी थाना क्षेत्रों में जाकर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से चाकू बरामद किए हैं।

चाकू मंगाने वाले बच्चों की उम्र 13 से 17 वर्ष

ऑनलाइन माध्यम से चाकू और तलवार मंगाने वाले नाबालिगों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो उनके माता-पिता को सूचित कर उनके समक्ष चाकू जमा कराया गया है और उन्हें समझाइश भी दी गई है। बालोद जिले में 134 लोगों की तस्दीक की गई, जिनसे पेन चाकू, बटन चाकू और बड़ी तलवार जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed