December 24, 2024

विधायक देवेंद्र यादव ED दफ्तर में हुए पेश, कहा- भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, ईडी अफसरों के साथ खेलूंगा होली

0

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर पहुंचे।

devendra-yadav

रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर पहुंचे। उनके आने की खबर सुनकर ऑफिस के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक भी जुट गए। कार्यालय में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा गया था।

ईडी दफ्तर पहुंचते ही देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शानदार बजट पेश करने के बाद भाजपा वालों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो पब्लिक के बीच किसी मुद्दे को लेकर जा नहीं पा रहे हैं, तो हमें बुलवा लिया और हम चले आए। हम भी ED अफसरों के साथ होली खेलेंगे, अपने समर्थकों को गुलाल लगाएंगे, किसी भी समर्थक को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई का बहुत सम्मान होता था, लेकिन बीजेपी ने इस संस्था का दुरुपयोग करके रख दिया। अब लोग भी समझने लगे हैं कि यह केवल एक पॉलिटिकल एजेंडा है। उसी के तहत ED के छापे पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, डरने की जरूरत केवल बीजेपी वालों को है, क्योंकि उनकी पार्टी चुनाव में धुल जाने वाली है।

ED ऑफिस पहुंचते ही अपने समर्थकों के बीच विधायक देवेंद्र यादव बहुत ही रिलैक्स मूड में दिखे। उन्होंने समर्थकों से होली के त्योहार को एंजॉय करने के लिए कहा। उन्होंने होली खेले रघुवीरा जैसे गानों को ईडी अफसरों को सुनाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed