सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 5 नक्सली घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छोटे बेठिया के आल्दंड के जंगलों में मुठभेड़ हुई है।
कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छोटे बेठिया के आल्दंड के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी। आलदंड के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ है।
मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गश्त पर निकले बीएसएफ व डीआरजी को जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। गश्त पर निकले जवानों ने आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मंडानार के जंगलो में 10 लाख के दो ईनामी नक्सलियों को गिरफतार किया गया था। गिरफतार नक्सलियों के पास से वाकी टाकी व टिफीन बम सहित बड़ी संख्या में नक्सल सामाग्री भी बरामद हुए थे।
जिले में नक्सल उन्मुलन अभियान के अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र में मंडानार, मसपुर, किलेनार, मण्डानार, तमोरा भुमकीपारा की ओर गश्त पर निकले बीएसएफ व डीआरजी की टीम के जवानों को जंगलों में दो संदिग्ध व्यक्ति जवानों को देखकर भागने लगे जिसे जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया था। पकड़ कर पूछताछ करने पर दोनों नक्सलियों द्वारा भीमा पोड़ीयाम निवासी ग्राम घोट पंचायत दुंगा जिला नारायणपुर बताया गया जो कि वर्ष 2006 से नक्सल संगठन सदस्य के रूप में कार्य करना बताया जो कि वर्तमान में जिला कांकेर में नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत किसकोड़ो एरिया कमेटी का कमाण्डर होना बताया वही दूसरे नक्सली ने हिरदेश कुमेटी निवासी मलमेटा जिला कांकेर वर्तमान में जिले के किसकोड़ो एरिया कमेटी सदस्य थे। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से दो नग वाकीटाकी सेट पोच, एक नग वाकीटाकी बैटरी, एक नग 5 किलोग्राम टिफिन बम, दो नग कुल्हाड़ी नग, दो नग नक्सली साहित्य, नक्सली पर्चा तथा 3350 रूपये नगद बरामद किया गया था।
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर आमाबेड़ा थाना अंतर्गत गश्त पर निकले बीएसएफ की 135 वी वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा था ।
मुत्तेखड़का जलप्रपात के पास नक्सलियों द्वारा छूपाया गया 1 नग देशी कट्टा, 1 नग देशी पिस्टल व 30 नग जिंदा कारतूस बरामद किया था।
वही बीते माह आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली तथा गुमझीर के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था मुठबेड के बाद इलाके से बड़ी संख्या में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया था।