बीजेपी नेता की हत्या मामले में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार को जमकर घेरा; कहा- छत्तीसगढ़ को रक्त रंजित करने का षड्यंत्र कर रही सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता कर BJP नेता की हत्या मामले में सरकार को जमकर घेरा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता कर BJP नेता की हत्या मामले में सरकार को जमकर घेरा. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को रक्त रंजित करने का षड्यंत्र कर रही है. हमारे 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है.
अरुण साव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की रेकी की गई और निर्ममता से की हत्या गई. एक कार्यकर्ता को नक्सलियों ने घर में घुसकर गोली मारी. ये टारगेट किलिंग है, कांग्रेस का षड्यंत्र है. कांग्रेस की जमीन खिसक रही है.
साव ने कहा कि बीजेपी की सक्रियता बढ़ रही है, इसलिए कांग्रेस ऐसा कर रही है. बीजेपी के राज में बस्तर में अमन चैन स्थापित हुआ था. हम अपने 4 साथियों की हत्या से दुःखी हैं. पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे.
अरुण साव ने आगे कहा कि राज्य की सरकार लोगों को सुरक्षा देने में फेल है. पदाधिकारियों को सुरक्षा देने में कमी की जा रही है. आगे आंदोलन करेंगे, पूरी ताकत से लड़ाई करेंगे. षड्यंत्रकारियों के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे. आज सभी जिलों में मशाल जुलूस बीजेपी निकालेगी.
साव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए इस प्रकार का काम कर रहे हैं. हम राजनीति नहीं कर रहे, हमने तथ्य रखे हैं. एक महीने में 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. राज्य सरकार इस घटना की जांच कराए. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच कराए.
वहीं मुख्यमंत्री के ट्वीट को लेकर अरुण साव ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक है. राजभवन स्वतंत्र रूप से काम करने वाली एक संस्थान हैं. मुख्यमंत्री को ये समझना चाहिए.