IPL: जमकर प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा, टीम ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्लीचार बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान 13वें सीजन से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।
भारत में इस महामारी की वजह से मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा था, जिसकी वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस तक नहीं कर पाए। यूएई में आईपीएल शुरू होने से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी जमकर मेहनत कर रहे हैं।
पढ़ें,
मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग-अलग शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम 21 अगस्त को यूएई पहुंची और 29 अगस्त से उसके खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की।