January 11, 2025

लिपिक शुभम पात्र आत्महत्या मामले में धरना प्रदर्शन,कार्यवाही नहीं होगी तो पूरे प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

0
IMG_20201020_142852_copy_1024x729

संवाददाता –  इमाम हसन

सूरजपुर – जिले में आज लिपीक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपा है।  दरअसल गरियाबंद जिले में लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या को लेकर जिले के लिपिक संघ ने वहा के तहसीलदार के ऊपर अपराधिक मामला दर्ज कर न्यायिक जांच करने की मांग की है। जहां लिपिकों का कहना है कि गरियाबंद के देवभोग तहसीलदार के द्वारा प्रताड़ना के कारण लिपिक ने आत्महत्या किया है। जिसके लिए तहसीलदार पर अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ न्यायिक जांच होनी चाहिए और अगर कोई कार्यवाही नहीं होगी। तो पूरे प्रदेश के लिपिक आगे चलकर उग्र आंदोलन  करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed